उत्तरप्रदेश – ये मामला उत्तरप्रदेश का है जहां, एटा में कोतवाली पुलिस स्टेशन के स्ट्रोंगरूम से 1400 से ज्यादा शराब की पेटियां गायब हो गई जिसकी कीमत लगभग 35 हजार लाख रुपए बताई जा रही है। यहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दावा किया है की,इन सभी 1400 पेटियों को चूहों ने नष्ट किया है। पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार चूहों ने अवैध शराब की बोतल को चबा दिया, कांच की बोतलों को तोड़ दिए।
राजीव कृष्णन आगरा जोन के एडीजी ने अलीगढ़ के आईपीएस अधिकारी विकास सिंह को इस मामले की जांच के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है की, शुरुआत में जब जांच हुई तो तब पता चला की, शराब गैंगस्टर बंटू यादव को बेचा गया है। सुनील कुमार वरिष्ट पुलिस अधिक्षक ने बताया की, शुरुआत में गैंगस्टर सोनू को ये शराब बेची गई, जिसे हमने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शराब की गायब पेटियों के बाद जब इस मामले में बार – बार समन भेजने के बावजूद भी एसएचओ इंद्रेशपाल सिंह और हेड क्लर्क रसल सिंह सफाई देने के लिए अनुपस्थित रहे।
वहीं इस पूरे मामले में डीएम विभा चहल ने एसएचओ और हेड कांस्टेबल क्लर्क के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे, आदेश देने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। उन दोनो पर आईपीएस की धारा 409 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून एवं यूपी आबकारी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर दिया है। आगे की जांच जारी है।