सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। हम आपको बताएंगे की , देश में कहां – कहां सरकारी नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि हर साल, भारतीय सेना विभिन्न विभागों में भर्ती होती है, वैसे ही इस बार सरकारी नौकरी के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती होने जा रही है। वहीं सरकरी नौकरी के लिए मध्य प्रदेश, में भी पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर, डिवीजनल, लीगल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, कंपनी सचिव और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
उम्मीदवार इन पदों के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट @mpphscl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2021 है, आप सभी जो इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वो जल्द ही अपना आवेदन करा दें। डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (DSRVS) ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट https://www.dsrvsindia.ac.in पर 15 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की आपको सारी डिटेल्स वेबसाइट के माध्यम से मिल जायेगी।