नैनीताल – आज तल्लीताल राजकीय प्राथमिक विद्यालय के कमरे में आग लग गई, आग लगने से कमरे से सारा सामान जलकर राख हो गया। अभी तक आग लगने का पता नही चल पाया है। शाहिदा प्रवीण स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया की स्कूल में आग लगने के दौरान वहां पर रेखा हुआ लोहा पीतल सब गायब हो गया, जिससे चोरी की आशंका जताई है। सुबह 4 भजे स्कूल में आग लगी और वहां पर स्थानिया लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही वहां पर रेखा लकड़ी की अलमारियां, और उनमें रेखा सारी किताबें जल गई हैं।
प्रधानाचार्य का कहना था की, ये मामला चोरी का भी हो सकता है,क्योंकि कमरे में रखे पीतल के बर्तन समेत कई जरूरी सामान गायब है। बाकी कजग तो जले हुए हैं, बाकी के जरूरी सामान कहीं दिख नही रहे हैं, इसलिए आशंका जताई जा रही है की, चोरी करने के बाद उसमे आग लगा दी हो। उन्होंने इसके अलावा बताया की, जब से स्कूल बंद है तो तबसे स्कूल में कुछ अज्ञात लोग आते थे, उनका कहना है की इस बारे में कई बार पुलिस से शिकायत करी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।