आपको बता दें की अब केंद्रीय सुरक्षा बलों की कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। खबर मिली है की ये नोटिफिकेशन आने के आसार 10 जुलाई से पहले के हैं। उम्मीदवार जिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई होगी। वहीं, आपको बता दें की लॉकडाउन के कारण एसएससी ने जो परीक्षाएं स्थगित हो गई थी वो अब जुलाई और अगस्त में होंगी। वहीं, अब आयोग ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती 2019 का पेपर टू 26 जुलाई को कराने का निर्णय लिया है। ये परीक्षा भी आयोग ने 8 मई को कोरोना की दूसरी लहर के कारण टाल दी थी।
वहीं, इसके अलावा सीजीएल परीक्षा 2020 टियर-वन अगस्त माह के 13 से 24 तक आयोजित होंगी, और सीएचएसएल 2020 टियर-1 के उम्मीदवारों की परीक्षा 4 से 12 अगस्त तक होगी, जो की ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएंगी।एसएससी जीडी कांस्टेबल का नोटिफिकेशन देर से आने के बाद कुछ उम्मीदवार ये भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि कोरोना की वजह से परीक्षा स्थागित के बाद अब एसएससी जीडी के उम्मीदवार सोशल मीडिया पर इसकी आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ALSO READ THIS:शहीद हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा गांव, नम आंखों से दी अंतिम विदाई..
आपको बता दें की उम्मीदवारों का कहना है कि, नोटिफिकेशन मार्च में जारी होने वाला था, लेकिन अब यह नोटिफिकेशन कोरोना को देखते हुए तीन महीनों में दो बार स्थगित किया जा चुका है, जिस वजह से उनकी आयु 23 वर्ष से पार हो चुकी है। हालांकि ये बात भी सही है, लॉकडाउन लगने के कारण सभी परीक्षाएं टाल दी गई थी और अब इन उम्मीदवारों को चिंता है कि वह एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन के योग्य होंगे या नहीं।
बता दें की बहुत से ऐसे युवा हैं जो आयु सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा भी बताया जा रहा है की, कुछ उम्मीदवारों का कहना है कि, पिछले सालों की जीडी कांस्टेबल भर्ती के रिजल्ट बहुत देर से जारी किया गया था, तो अब उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए। वहीं, इस मामले पर कब फैसला आता है ये तो हम आप तक जानकारी दे देंगे। फिलहाल भर्ती नोटिफिकेशन का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छी खबर सामने आई है, बहुत से युवा इस भर्ती का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। अब जल्द ही अगले हफ्ते नोटिफिकेशन को जारी कर दिया जायेगा। आप सभी अपनी तैयारी पूरी रखें।