नैनीताल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। परिवार संग नैनीताल घूमने आए पूर्व आईएएस अधिकारी की मृत्यु हो गई। वो नैनीताल में पुलिस लाइन में ठेहरे हुए थे।और वे अचानक ही बहोश होकर गिर गए। जानकारी के मुताबिक, गुडगांव निवासी पूर्व आईएएस अधिकारी 69 वर्षीय कृष्णा लाल अपने परिवार के साथ 16 जून को नैनीताल घूमने आए थे। वह पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में रुके थे। और उनका परिवार वापस जाने की तैयारी कर रहा था की अचानक से आईएएस अधिकारी बेहोश हो गए।
जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले में माना जा रहा है की उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। अब मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
ALSO READ THIS:युवक ने ड्रीम-11 में सेना के जवान को ऐसे लगाया 76 हजार रुपए का चूना, आप भी रहे सावधान..
ALSO READ THIS:दुष्कर्म के मामले में आरोपी को मेडिकल के लिए ले जा रही थी पुलिस, तभी आरोपी चकमा देकर हुआ फरार और फिर…