आपको बता दें कि बीते दिन खबर आई थी कि आपका हाल में कई भारतीय फंसे हुए हैं जिसमें से कई लोग उत्तराखंड राज्य के भी शामिल है। इसी बीच उत्तराखंड के लोगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर केंद्र सरकार के साथ-साथ धामी सरकार से भी मदद की मांग की थी। आपको बता दें कि एक बार फिर अफगान से भारत के लिए बड़ी बुरी खबर आई है। मिली जानकारी के मुताबिक तालिबान ने करीब 150 लोगों का अपहरण कर लिया है, जिसमें से अधिकतर लोग भारतीय बताए जा रहे हैं। इन सभी को 50 लोगों को काबुल एयरपोर्ट के पास से किडनैप किया गया है। सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ता तालिबान से जुड़े हुए हैं और सुबह 8 मिनीवैन में लोगों को तर्खिल की ओर ले गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने लोगों को दूसरे गेट से हवाई अड्डा पहुंचाने की बात कही थी, लेकिन वह उन लोगों को कहां ले गए हैं इसे लेकर चीज़े अभी तक साफ नहीं हुई है। आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही भारत सरकार अपने नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिश में लगी हुई है। लेकिन अभी भी अफगानिस्तान में कई भारतीय फंसे हुए हैं।
READ ALSO: जोशीमठ में हुआ ग्रामीणों के अधिकारों का खंडन, 5 लोगों ने डीजल डाल की आत्मदाह की कोशिश…
READ ALSO: काबुल एयरपोर्ट में US troops को अपना बच्चा सौंपती दिखी बेबस मां, सैनिकों की भी आंखें नम….