Uttarakhand News: उधमसिंहनगर जिले के पीपल परओ रेंज में क्षेत्रीय लड़ाई के दौरान घायल होने से एक 5 वर्षीय बाघिन की मौत हो गयी। हल्द्वानी के उप-प्रभागीय अधिकारी ध्रुव सिंह ने बताया कि “क्षेत्रीय लड़ाई के दौरान बाघिन गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे हमारे डॉक्टरों और अधिकारियों ने जब देखा तो उसे चिकित्सा प्रदान की गयी। बाघिन की हालत इतनी गंभीर थी कि हसे बचाव केंद्र ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही बाघिन की मौत हो गयी।”
बता दे, बाघिन एक क्षेत्रीय लड़ाई के दौरान घायल हुई थी। यह लड़ाई तब होती है जब एक बाघ या बाघिन दूसरे बाघ/बाघिन के इलाके में जाता है। इलाके को बचाने के लिए उस क्षेत्र का बाघ/बाघिन घुसपैठिये बाघ/बाघिन से लड़ाई करता है। बाघिन ने भी यही किया लेकिन उसके शरीर और सर पर कई घाव आये हैं। बाघिन के शरीर में कुछ घावों को एक महीना हो गया था। इसके कारण घावों में इन्फेक्शन फैल गया था। पोस्टमार्टम के बाद बाघिन का शरीर पूरी तरह से खराब हो गया।
Also Read This:गाजियाबाद: पूर्व फौजी ने फेसबुक पर महिला से की दोस्ती… फिर ब्लैकमेल करके महिला के साथ किया दुष्कर्म