लोहाघाट – एक बड़ी खबर सामने आई है जहां लोहाघाट-बाराकोट मोटर मार्ग स्थित प्रेमनगर में शुक्रवार को एक रिटायर्ड बीएसएफ अफसर की चाकू से हत्या कर दी।इस मामले में पुलिस ने बताया की लोहाघाट-बाराकोट मोटर मार्ग के प्रेमनगर में रहने वाले बीएसएफ रिटायर्ड प्रेम नाथ गोस्वामी जिनकी उम्र 72 वर्षीय है। उन्हीं के इलाके के निवासी राकेश कुमार चौधरी और अजय देऊपा उर्फ गोलू के संग वाद विवाद हो गया, जिसके कारण राकेश कुमार चौधरी और अजय देऊपा ने मिलकर प्रेम नाथ और उनके पुत्र बबलू नाथ पर चाकुओं से वार कर दिया, उन्होंने इतनी जोर से चाकू से वार किया को उन दोनों को गंभीर चोटें भी आई।
फिर घायलों को सीएचसी लोहाघाट ले जाने पर चिकित्सकों ने प्रेम नाथ को मृत घोषित कर दिया। और वहीं बबलू नाथ की तबीयत गंभीर होने के कारण उन्हें सीएचसी लोहाघाट से हल्द्वानी भेज दिया।आरोपि अजय कुमार को इस लड़ाई में गंभीर चोटें आई, जिसके लिए उन्हें भी हायर सेंटर रेफर किया गया।
खबर मिली है की पुलिस ने राकेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बताया जा रहा है की ये दोनो आरोपि मामा-भांजे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । छे की करवाई अब पुलिस करेगी। वहीं थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने जानकारी दी है की कि चाकू से वार के बाद बीएसएफ के पूर्व जवान प्रेम नाथ गोस्वामी की मौत हो गई है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि घटना से कुछ देर पहले ही राकेश चौधरी और बबलू नाथ गोस्वामी, अजय देऊपा एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे वहीं जब उसके बाद प्रेम नाथ गोस्वामी ने उनसे शराब पीने के लिए मना किया तो आपस में बहस हो गई।