रुड़की से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, रुड़की के कलियर थाना छेत्र इलाके में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिसमे दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई, दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी मिली है कि रिहायशी इलाके में पटाखे की फैक्ट्री चल रही थी, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम पहुंची, उसके बाद फैक्टरी में से लोगों को बचाया गया, और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, और इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है की, माहीग्राम स्थित जाकिर कलियर मुंबई वाले मदरसे के पीछे एक पटाखा फैक्ट्री में 1 दर्जन से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। वहीं दोपहर में लंच के समय कुछ महिलाएं अपने घर चली गई थी, और उसी वक्त वहां पर जोर का धमाका हुआ और देखते ही देखते फैक्ट्री में आग लग गई। वहीं इस आग के चलते फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। और इस आग के चलते दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह इस आग में घायल हो गए।
पुलिस और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी मिली है की मृतकों के नाम सोनू और रिंकू। वहीं पुलिस अपनी जांच कर रही है की पटाखा फैक्ट्री मालिक के पास लाइसेंस था या नहीं। उसके बाद ही पुलिस आगे की करवाई करेगी।