उत्तराखंड के IPS अफसर अमित सिन्हा ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड, विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन

0
Uttarakhand's IPS officer Amit Sinha won gold in National Power Lifting, selected for World Championship
Uttarakhand's IPS officer Amit Sinha won gold in National Power Lifting, selected for World Championship (Image Source: Social Media)

अभी तक सिर्फ उत्तराखंड की होनहार युवा ही खेल में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे थे. मगर अब उत्तराखंड राज्य के ऑफिसर भी खेल में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. उत्तराखंड राज्य के एक ऑफिसर ने नेशनल लेवल पर पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप में जीत दर्ज करके प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है. उस होनहार आईपीएस ऑफिसर का नाम अमित सिन्हा है. पुलिस दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक और उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष अमित सिन्हा ने ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप 2023 में गोल्ड मेडल जीत कर पूरे देश में उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन कर दिया है.

यह नेशनल चैंपियनशिप 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच आंध्र प्रदेश के GMR स्पोर्ट्स एरेना में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में आईपीएस अमित सिन्हा 120 किलोग्राम भारी वर्ग मे थे. जिसमें उन्होंने 435 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीत लिया. उन्होंने 180 स्क्वाट, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट किए. इस प्रतियोगिता में लगभग 23 राज्यों से 456 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

जिसके बाद अब आईपीएस अमित सिन्हा का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हो गया है. ये वर्ल्ड चैंपियनशिप मंगोलिया में दिनांक 8 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा फिलहाल एडीजी वीजिलेंस के पद पर कार्यरत हैं. मगर अभी भी वे अपनी फिटनेस को लेकर पूरी तरह जागरूक रहते हैं. अमित सिन्हा का कहना है कि उन्होंने अपने कॉलेज के दौरान पावरलिफ्टिंग करना शुरू किया था.

उस दौरान वहां आईआईटी रुड़की में पढ़ाई कर रहे थे और उस दौरान वे इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में पदक जीतते रहते थे. उत्तराखंड के लगभग हर जिले में उन्होंने बतौर पुलिस अधिकारी काम किया है. मगर पावरलिफ्टिंग को लेकर उनका जुनून आज भी उसी तरह बना हुआ है. इस उम्र में भी इस तरह का जुनून रखने वाले आईपीएस अमित सिन्हा से सभी युवाओं और बुजुर्गों को प्रेरणा लेनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here