एक पुरानी कहावत है कि प्यार अंधा होता है। मगर बदलते दौर में यह ‘धंधा’ बनते जा रहा है। ऑनलाइन प्यार का बाजार तेजी से पसर रहा है।फेसबुक पर हो रहे फ्रॉड केसेस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।इसी का एक मामला सामने आया है जहां फेसबुक पर एक युवक ने पीड़िता को प्यार करने के बाद सगाई फिर शारारिक सम्बन्ध बनाकर शादी से इंकार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से रवि वर्मा पुत्र राजकुमार निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार के निवासी युवक के साथ हो गई। दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई, पिछले महीने दोनों ने सगाई भी कर ली।यह भी पड़े:इस बैटल स्कूल से निकलते हैं सरहद और घाटी के रखवाले, जो होते है पाकिस्तान का काल….
पीड़िता ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि सगाई करने के बाद युवक कई बार उसे अपने घर ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं वही अब शादी से इंकार कर रहा है।पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। तफ्तीश के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।