पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर एक 18 वर्षीय युवती के दफनाए गए शव को बाहर निकालने को लेकर ग्रामीण हंगामा करने लगे। दरअसल यहां एक युवती द्वारा सोमवार को आत्महत्या का मामला सामने आया था। जिसके बाद परिजनों ने उसके शव को दफना दिया था।
बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से पीड़ित होने के कारण उसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली। युवती द्वारा आत्महत्या करने के बावजूद भी परिजनों ने पुलिस को बताए बिना उसको दफना दिया। लेकिन इलाके के एक व्यक्ति ने डायल 112 पर घटना की पूरी जानकारी दी।
इसके बाद इलाके के तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मंगलवार को गांव पहुंचे। पुलिस ने कहा की युवती के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना होगा। इतना सुनते ही ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और कहा कि लड़की का परिवार गरीब है। युवती ने भी आत्महत्या ही की है इसलिए पुलिस उनको परेशान ना करें।
पुलिस ने ग्रामीणों को कहा कि युवती का पोस्टमार्टम करवाना अनिवार्य है। हालांकि गांव की महिलाएं अभी भी पुलिस का विरोध कर रही थी। काफी देर तक समझाने के बाद ग्रामीण शव को बाहर निकलवाने के लिए राजी हुए। आखिरकार शव को बाहर निकालकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।