मात्र 12 आम बेचकर इस लड़की ने कमाए 1.20 लाख रुपए, जानिए कैसे चमकी किस्मत…

0
Girl earns 120 thousands rupees by selling just mangoes on roadside know the reason

झारखंड: आजकल आम का सीजन चल रहा है, और आम तो हर किसी को पसंद होते हैं। ज्यादातर आम हम 80 रुपए से 100 रुपए के बीच में मिल जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी एक आम 10 हजार रुपए में खरीदा है। चौंक गए, हम भी चौंक गए थे जब हमने ये बात सुनी तो। दरअसल एक व्यक्ति ने 12 आम 1 लाख 20 हजार में खरीदे। जी हां ये ही सच है। दरअसल ये खबर झारखंड की है जहां जमेशदपुर की रहने वाली 11 साल की तुलसी कुमारी सड़क के किनारे रोजाना बागानों से उठाकर आम बेचती है, दरअसल इतनी छोटी लड़की आखिर सड़क पर आम क्यों भेज रही है। लॉकडाउन के चलते बहुत से लोगों ने अपनी नौकरियों खो दी है, बहुत से लोग बेरोजगार घरों पर बैठे हैं।

ऐसे में तुलसी के पिता के पास भी कोई काम नही हैं, जिससे तुलसी की पढ़ाई में भी दिक्कत आ रही है, तुलसी को ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्ट मोबाइल की जरूरत है जिस वजह से वो सड़क पर रोजाना आम बैचती है। तुलसी में माता पिता के पास इनता पैसा नहीं है कि वो अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए एक मोबाइन खरीद कर दे सके। फिर तुलसी ने सड़क पर आम बेचना शुरू किया, और अचानक ही उसकी किस्मत बदल गई और एक व्यक्ति ने उसके सारे आम 1 लाख 20 हजार में खरीद लिए। बता दें की ये न्यूज कुल दिन पहले की है और भूत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बहुत से लोग इसकी चर्चाएं कर रहे हैं।बता दें की उस व्यक्ति का नाम अमेय है, जिसने पैसे लड़की के पिता श्रीमल कुमार के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

बताया जा रहा है की पिछले दिनों अमेय ने मीडिया के जरिए तुलसी की संघर्ष की कहानी सुनी तो उससे रहा न गया और लड़की से आम 1.20 लाख में खरीद लिए। हम आपको बता दें की अमेय वैल्यूएबल एडुटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। जिन्होंने तुलसी की मदद की है। वहीं तुलसी ने बताया था कि उनके परिवार की हालात अच्छी नहीं और ऑनलाइन क्लास लगाने के लिए उसे स्मार्टफोन चाहिए, इसलिए वह यहां सड़क किनारे आम बेचती है ताकि पैसे कमाकर वो एक स्मार्टफोन खरीद सके और अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर सके। बता दें की तुलसी एक सरकारी स्कूल में पांचवीं क्लास में पढ़ती है।

आप सभी को पता है की कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद हैं और टीचर ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ाते हैं लेकिन तुलसी के पास स्मार्टफोन नहीं होने के कारण वह क्लास नहीं ले पा रही थी, और जब अमेय ने तुलसी के कहानी सुनी तो उनसे रहा नहीं गया, और फिर अमेय वहां पहुंचे जहां तुलसी आम बेचती थी। उसके बाद उन्होंने 12 आम खरीद कर उसके पिता के अकाउंट में 1 लाख 20 हजार रुपए भेज दिए और कहा कि तुलसी को स्मार्टफोन लेकर दें, ताकि वो अच्छे से पढ़ाई कर सके। उसके बाद अमेय ने तुलसी तो 13 हजार रुपये का मोबाइल दिलाया, और साथ ही पूरे साल की पढ़ाई के लिए उसका इंटरनेट रिचार्ज भी करा दिया। तुलसी का कहना है कि अब वह मन लगाकर अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकेगी। जिसके बाद तुलसी के माता पिता ने भी अमय का धन्यवाद किया। देश में बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो लोगों की मदद करने के लिए आगे आते हैं जैसे कि अमय जिन्होंने तुलसी की मदद की, जिसकी पूरे देश भर में चर्चाएं हो रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here