उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। यहां घर में सो रही 18 वर्षीय युवती को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने खुद युवती के परिजनों को फोन कर युवती का पता बताया। जब परिजन बताई हुई जगह पर गए तो वहां युवती बेहोश पड़ी हुई थी। परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करा लिया है। तो वहीं आरोपी अभी तक फरार है।
घटना सोमवार मंगलवार की रात की बताई जा रही है। दरअसल जब युवती अपने घर में सो रखी थी। तब आरोपी लालजी केवल अपने दो और साथियों राजाराम और अनिल के साथ दबे पांव युवती के घर में घुसा। वे युवती को अगवा कर एक बाग में ले गए। वहां तीनों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। कुछ देर बाद युवती के परिजनों की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि वह घर पर नहीं है।
इतने में एक अनजान नंबर से युवती के घर में फोन आया। फोन पर आरोपी ने परिजनों को बताया कि उनकी बेटी बाग में है, उठा कर ले जाओ। परिजन जब वहां पहुंचे तो युवती बेहोश पड़ी हुई थी। पानी के छींटे मारकर किसी तरह युवती को होश में लाया गया। फिर मंगलवार देर शाम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। बता दें, मुख्य आरोपी लालजी केवट कई जिलों का शातिर आरोपी है। उसके खिलाफ 3 दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज है।
READ ALSO: खतरनाक: चलती ट्रेन से उतरते वक्त गिरा यात्री, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान….