उत्तरप्रदेश: सर्राफा व्यापारी से चार किलो चांदी लूटने के आरोप में 3 सिपाही गिरफ्तार

0
3 constables arrested for robbing four kg silver from Prayagraj bullion trader
3 constables arrested for robbing four kg silver from Prayagraj bullion trader (Image Credit: Social Media)

प्रयागराज से लूटपाट के मामले सामने आते रहते हैं वही 6 अगस्त को एक और लूटपाट का मामला सामने आया था जिसमें बता दे कि एक सर्राफा व्यापारी से कुल 4 किलो चांदी पुलिस के तीन सिपाहियों द्वारा लूटी गई।

पीड़ित ने उच्च अधिकारियों के पास इसकी शिकायत की थी जिसमें मामले को देखते हुए तुरंत कार्रवाई कर तीनों सिपाहियों को हिरासत में ले लिया गया है बता दे कि तीनों सिपाही प्रतापगढ़ में तैनात थे

हाथरस के सर्राफा व्यापारी विक्रम के साथ प्रयागराज आए थे जो कि शाहगंज थाना क्षेत्र के समीप तीन सिपाहियों से ठग लिए गए बता दें कि तीनों सिपाहियों ने 6 अगस्त को 4 किलो चांदी की लूट की और व्यापारी को चोरी का माल बताते हुए चुप रहने की धमकी दी गई।

जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर मदद की गुहार लगाई और शिकायत दर्ज की जिसके चलते हुए प्रयागराज पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और जांच में पाया गया कि तीनों सिपाहियों ने ही पीड़ित के 4 किलो चांदी की लूटपाट की है आरोपियों को कोर्ट में पेश करें जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि आरोपियों की पहचान निठावरी अलीगढ़ के निवासी सिपाही राकेश सिंह, कृष्णा नगर मथुरा की निवासी आरोपी राहुल सिंह और सिपाही धर्म धुरंधर गुप्ता जो कि छित्तमपुर (मुगलसराय) के रहने वाले है, के रूप में हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here