गाजियाबाद में आए दिन चोरी चकारी के मामले सामने आते ही रहते हैं।पुलिस के बहुत प्रयास के बाद भी ऐसी घ्यनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।आज की खबर भी गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से आ रही है।
यहां मंगलवार को दिनदहाड़े ही एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए लूट लिए गए।बताया जा रहा है कि व्यक्ति उसी समय शनि चौक के पास बैंक से पैसे निकाल कर ही घर पहुंचा था।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति का नाम ललित कुमार है।जो सुबह ही बैंक से पैसे निकालकर घर पहुंचा था।उसने पैसों को निकलकर अपनी पत्नी को दिया। लेकिन अचानक ही वहां 20-21 साल का लडका हथियार के साथ पहुंचा और उन्हे हथियार दिखाकर वहां से चला गया।
ललित ने बताया कि उस थैले में दो लाख रुपये का चेक, तीन लाख रुपये,मोबाइल, बैंक के पासबुक और पैसे भी मौजूद थे।आरोपी सारा कुछ ले गया।ललित ने यह भी बताया कि उनसे एसएचओ मिलने आए थे साथ ही उन्होंने कार्रवाई करने के बारे में भी बताया।इस समय शहर के एसपी मुनिराज ललित के घर पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी ले रहे है।