एक तोते ने उड़ा दी नोएडा पुलिस की नींद, जानिए कैसे

0
A parrot blew the sleep of Noida Police for last 5 months

एक तोते ने नोएडा पुलिस की पांच महीने से नींद उड़ा रखी है। दरअसल यह तोता पिछले पांच महीने से गुम है। तोते की मालकिन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन पांच महीने गुजर जाने के बावजूद भी पुलिस तोते ढूंढ नहीं पाई। अब फिर से महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने महिला को फिर से आश्वाशन दिया कि जल्द ही तोते को ढूंढ लिया जाएगा। सोशल मीडिया पर महिला और पुलिस के बीच बातचीत की ऑडियो भी वायरल हो रही है।

मामला नोएडा के सेक्टर 39 क्षेत्र का है। दरअसल यहां की एक महिला निवासी ने मई में डायल 112 में फोन कर शिकायत कर कहा कि उसका तोता लापता है। महिला ने सेक्टर 39 थाने में मामला दर्ज कराते हुए अपने पड़ोसी पर शक जाहिर किया। लेकिन पड़ोसी से पूछताछ में उसने बताया कि महिला का तोता उसके छत में आया जरूर था लेकिन उसके बाद वह दुबारा उड़कर कहीं और चला गया।

पांच महीने बाद भी जब तोते का कोई सुराग नहीं मिला तो महिला ने पुलिस में दुबारा शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर महिला और पुलिस के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी वायरल हो रही है। ऑडियो में थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी का नंबर दिया और कहा कि यह मामला दूसरे क्षेत्र का है। फिर चौकी प्रभारी ने भी मामला सदरपुर चौकी का बताया। फिलहाल पुलिस मामले की अभी भी जांच में जुटी हुई है।

READ ALSO: मुंबई में निर्भया कांड, रेप के बाद प्राइवेट पार्ट में रॉड डालकर आतें बाहर खींची, महिला ने तोड़ा दम…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here