गाजियाबाद: कार की टक्कर से 6 फीट हवा में उछला युवक, हवा में पलटी खाते हुए 30 फीट दूर जाकर गिरा, देखिए

0
A young man jumped 6 feet in the air due to a car collision in Ghaziabad
Image: A young man jumped 6 feet in the air due to a car collision in Ghaziabad (Source: Social Media)

आज का मामला गाजियाबाद से आ रहा है।यहां एक तेज रफ्तार में कार द्वारा एक युवक को टक्कर मार दी गई।यह टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बाइक को छोड़ युवक 6 फीट हवा में उछल गया।इसके अलावा कार भी बाइक को करीब 35 मीटर तक घसीटते हुए ले गई।युवक भी 30 फीट दूर जा गिरा।

हादसा गुरुवार की सुबह 10 बजे का है।बाइक सवार युवक का नाम अरुण त्यागी (32 वर्षीय) है जो मसूरी थाना क्षेत्र में बयाना गांव का रहने वाला है।हादसे के समय अरुण वेव सिटी के अंदर के एक चौराहे को पार कर रहे थे। कि अचानक ही उन्होंने अपने लेफ्ट साइड की सड़क से तेज रफ्तार से लाल रंग की कार को आते हुए देखा।और उसने अरुण को बाइक को टक्कर मार दी।बाइक घसीटने के बाद कार आगे जाकर रुक गई।

कार में मौजूद शख्स वहां से भागा नही बल्कि उसने घायल को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।जल्दी ही वह अरुण को मनिपाल हॉस्पिटल ले गया जहां अभी भी अरुण का इलाज चल रहा है।

अरुण के इलाज ले लिए कार चालक ने ही तुरंत पैसे। जमा करवाएं ताकि इलाज में देरी न हो जाए।वहीं डॉक्टर द्वारा अरुण के लिए अगले 48 घंटे बहुत नाजुक हैं।उन्होंने बताया कि हेलमेट न पहनने की वजह से अरुण के सिर पर बहुत गंभीर चोटें आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here