पत्नी को पीट रहा था गोद लिया बेटा, बीच बचाव करने आई मां तो पीट पीटकर कर दी हत्या…

0
Adopted son kills mother to save daughter-in-law from being beaten

यूपी के पीलीभीत में गोद लिए बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। बेटा जब अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था तो बहू को बचाने के लिए मां बीच में आ गई। फिर नशे में धुत्त बेटे ने बिना सोचे समझे अपनी मां की बेरहमी से पिटाई कर डाली। जिससे उनकी मौत हो गई। बहन की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शव के अवशेषों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मटैना कॉलोनी का है। यहां की रहने वाली अकाली देवी और शंकर यादव की कोई संतान नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने अपने भतीजे को गोद ले लिया। भतीजे का नाम सूर्यकांत है। उसे पाल पोछकर अकाली देवी और शंकर यादव ने बड़ा किया और शादी भी करवाई। लेकिन बीते रविवार सूर्यकांत नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। इस दौरान उसकी 75 वर्षीय मां यानी अकाली देवी बहू को बचाने के लिए बीच में आई।

आरोपी सूर्यकांत ने पत्नी को छोड़ अपनी मां की पिटाई करनी शुरु कर दी जिससे अकाली देवी की मौत हो गई। आरोपी ने पिता शंकर यादव को डरा धमकाकर सोमवार को अपनी मां का अंतिम संस्कार करवाया। लेकिन इतने में आरोपी की बहन वहां पुलिस लेकर आ पहुंची और भाई पर मां की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को बुझाकर बचे हुए अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके पर ही आरोपी सूर्यकांत को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है।

READ ALSO: सिंगल लडको के लिए अपाची बाइक, बीड़ी-तंबाकू और लड़कियों के लिए फेयर एंड लवली के वादे करते हुए प्रधान उम्मीदवार का पोस्टर वायरल….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here