विधान सभा चुनाव के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत सी चीजों को सुधारने और विकास करने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने अपनी कैबिनेट के साथ मंगलवार को ही पहली बैठक की जिसमे उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।इन सब में सबसे महत्वपूर्ण फैसला प्रदेश के चार शहर में हवाई यात्रा की सेवाएं शुरू करना था।जी हां,यह निर्णय पर्यटन विकास के लिए लिया गया है जिसमे चार शहरों को हवाई यात्रा से जोड़ने की प्लानिंग की गई।
प्रदेश के यह चार शहर है – प्रयागराज,लखनऊ, आगरा और मथुरा ।इन शहरों में हेलिकाप्टर सेवा शुरू होने की तैयारी की जा रही है।यह काम शुरू करने से पहले यहां हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे।जानकारी के मुताबिक प्रयागराज ,आगरा और मथुरा में पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे।
वहीं इस मामले में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा बताया गया कि प्रदेश राजधानी लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर स्थल के सामने बने हुए हैलीपैड को चुना गया है।जल्दी ही इसे पर्यटन विभाग को सौंप दिया जाएगा।इसी हेलीपैड को हेलीपोर्ट में बदला जाएगा।
वहीं प्रयागराज,आगरा और मथुरा में पीपीपी मोड पर हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे।इनके लिए अभी जमीन चिह्नित हो चुका है साथ ही 5-5 करोड़ रुपये का फंड भी रिलीज हुआ है।जल्दी ही और लगने वाला पैसा भी जारी होगा।
इन हेलीपोर्ट से पर्यटकों का समय बचेगा और उनके आने जाने की सुविधा में भी कोई परेशानी नहीं होगी।साथ ही उनका बेहतर अनुभव होगा।