
बहुत सी चीजों को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बहुत से अहम फैसले लिए गए हैं। शासन द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में 4 मई तक सभी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।इस आदेश के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों के लिए 4 मैं तक छुट्टी रद्द है।यदि इस समय कोई अधिकारी अवकाश पर हैं,तो वह अगले 24 घंटे के अंदर अपने तैनाती स्थल पर वापस लौटेंगे।यह छुट्टियां आने वाले दिनों में त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए रद्द हुई है।
वर्ष 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित हुए 63 हिंदू बंगाली को दिया जाएगा कृषि भूमि का पट्टा और एक स्वीकृति पत्र वहीं जो 63 हिंदू बंगाली परिवार वर्ष 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर लौटे है उनको पुनर्वास के लिए कृषि भूमि का पट्टा देने का भी आदेश जारी किया गया है साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र भी मिलेंगे जिनका स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे वितरण करेंगे।
लंच का वक्त भी हुआ निर्धारित अब सरकार द्वारा सरकारी अधिकारियों के लिए लंच का समय भी आधे घण्टे के लिए निर्धारित किया गया है।यह समय 1 से 1:30 बजे तक का होगा। कोविड पॉजिटिव कर्मचारियों को मिलेगा एक माह का अवकाश….
कोरोना को फिर से बढ़ता हुआ देख सरकार ने यह फैसला लिया है कि कॉविड पॉजिटिव हुए कर्मचारियों को एक माह का आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा।अन्य कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के कॉन्टैक्ट में आए हुए कर्मचारियों को भी 21 दिन का अवकाश मिलेगा।जब तक कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं होता तब तक अवकाश स्वीकृति करने के निर्देश दिए जायेंगे।