खबर मोदीनगर के दयावती मोदी पब्लिक स्कूल से आ रही है।हल ही में इस स्कूल के चौथी कक्षा के छात्र अनुराग भारद्वाज के मृत्यु की खबर मिली थी।इस मामले में पुलिस द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल नेत्रपाल को गिरफ्तार किया गया था।
दरहसल,बस में मौजूद अन्य छात्रों के अनुसार अनुराग ने उल्टी करने के लिए अपना सिर च्लती बस से बाहर निकाला तो उसका सिर लोहे के गेट से टकरा गया और उसकी मृत्यु हो गई।यह हादसा स्कूल से 300 मीटर की दूरी पर हुआ था।जिसके बाद अनुराग के परिजनो ने स्कूल के प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह ,स्कूल के मालिक एवं मोदी इंडस के चेयरमैन उमेश कुमार मोदी और बस चालक ओमवीर के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया था।
शिकायत के बाद स्कूल के प्रिंसिपल एवं बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।अब गुरुवार सुबह ही दोनो लोगों को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया है।इस बात की खबर जैसे ही परिजनों को पता चली वैसे ही उन्होंने हंगामा कर दिल्ली-मेरठ वाले रास्ते में जाम लगा दिया।
वहीं, अनुराग की मां द्वारा बताया गया कि उन्हें सुबह स्कूल से सूचना मिली कि चोट लगने के बाद बच्चे को स्कूल ले जाया गया है।और वहां उसे डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। अनुराग अपने माता पिता की इकलौती संतान था।उसके पिता नितिन भारद्वाज की तैनाती मुरादाबाद के सीएमओ आफिस में थी।