यूपी में पकड़े गए अलकायदा के दो आतंकी, 15 अगस्त से पहले कई बड़े शहरों में थी धमाके की तैयारी…

0
ATS arrested 2 al qaeda linked terrorist were planning to blast in different cities of uttar pradesh before 15th august

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से एंटी टेररिजम स्क्वॉड (ATS) ने रविवार को दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन राज्य के कई जगहों पर आत्मघाती हमला करने की योजना बना रहे थे। इससे पहले कि वे इस घटना को अंजाम दे पाते एटीएस ने एक ऑपरेशन के दौरान दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आतंकी लखनऊ के रहने वाले हैं।

एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए आतंकियों के घरों से कई विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। इनमें से एक के घर से कुकर बम और दूसरे के घर से अर्धनिर्मित कुकर बम बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकी अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिन्द से जुड़े हुए थे। इनकी योंजना थी कि 15 अगस्त से पहले ये लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में पहले आतंकी गतिविधि को अंजाम दें।

राज्य के अलग अलग शहरों में ब्लास्ट की तैयारियों में दोनों आतंकियों के कई और सहयोगी भी है। हालांकि दोनों की गिरफ्तारी से पहले ही इनके अन्य साथी भाग गए। बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों आतंकी उमर हलमंदी के निर्देशों पर काम कर रहे थे जो उत्तर प्रदेश मॉड्यूल का हेड है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों गिरफ्तार आतंकियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके बाद इन्हें पुलिस कस्टडी में भेजा जाना है।

READ ALSO: PUBG के टॉप अप के लिए 5000 रुपए उधार लिए थे, लौटा नहीं पाया तो पड़ोसी ने अपहरण कर उतार दिया मौत के घाट….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here