अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाकर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला

0
Attack on soldiers guarding Gorakhnath temple
Image:Attack on soldiers guarding Gorakhnath temple (Source: Social Media)

आज की खबर में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आ रही है।यहां दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है।जी हां जानकारी के मुताबिक रविवार को यह दोनो जवान गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात थे। जवानों ने आरोपी से जब गेट पर पूछताछ की तभी उसने उन पर हमला किया।इस समय दोनो जवान अस्पताल में भर्ती है और आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है।

इस घटना के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।जानकारी के अनुसार आरोपी गोरखपुर निवासी है जो जल ही में मुंबई से लौटा।इसके अलावा आरोपी के पास लैपटॉप भी पाया गया।पुलिस द्वारा आरोपी को मंदिर के गेट में चेकिंग के रोका गया था।इस घटना के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई।दोनो जवान पीएसी के है।

जब युवक की तलाशी लेने की कोशिश की गई तो उसने एक जवान के पैर और दूसरे की पीठ में धारदार हथियार मार,उनको घायल किया। आसपास के लोग और अन्य पुलिसकर्मी भी इस हमले को देख वहां पहुंच गए।उन्होंने हमलावर को पीटना शुरू किया जिससे वह युवक भी घायल हो गया।इसके बाद जल्दी में हमलावर युवक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है जो गोरखपुर निवासी ही है।कुछ समय पहले ही वेज मुंबई से लौटा है।लेकिन उसका परिवार अब भी गोरखपुर में ही रहता है।जब आरोपी के परिवार वालों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह दिमागी तौर पर परेशान है।लेकिन पुलिस को आरोपी के बैग में लैपटॉप मिलना संदेहजनक लग रहा है।फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।साथ पुलिस युवक के होश में आने का भी इंतेजार कर रही है ताकि युवक का बयान लिया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here