अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ उसके जीजा के भाई ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। आरोपी ने अपने दोस्तों संग नाबालिग की अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर आरोपी नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की फिराक में था। हालांकि जब यह मामला पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह के पास पहुंचा तो वे पीड़ित और उसके परिजनों के संग थाने पहुंचे। फिलहाल एसपी क्राइम ने सीओ अतरौली को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
पीड़ित के पिता ने बताया कि दो महीने पहले उनकी 15 वर्षीय बेटी अपनी दीदी के साथ उसके ससुराल गई थी। बड़ी बेटी का ससुराल छतारी थाना क्षेत्र में है। रक्षाबंधन के मौके पर जब पिता ने अपनी छोटी बेटी को वापस घर बुलाया तो आरोपी ने नाबालिग को घर जाने नहीं दिया। फिर खुद नाबालिग के पिता अपनी बेटी को बड़ी बेटी के ससुराल से वापस लाए।
वापस आने के बाद जब पिता ने बेटी से कारण पूछा तो उसने सब कुछ सच बता दिया। पीड़ित ने कहा कि जीजा के छोटे भाई ने धोके से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उसके साथ दुष्कर्म करना चाहता था। यह सुन पिता अपनी बेटी को लेकर छतारी थाना क्षेत्र की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन वहां की पुलिस ने मामला दबा दिया।
इसके बाद पिता अपने क्षेत्र के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान के पास शिकायत लेकर पहुंचे। पीड़ित की शिकायत सुन विधायक ने एसपी क्राइम से इसकी शिकायत की। इसके बाद एसपी ने तुरंत सीओ अतरौली को सख्त कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए। पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल जाता वह लड़ते रहेंगे।
READ ALSO: शर्मनाक: 33 लोगों ने बारी बारी से की नाबालिग के साथ दरिंदगी, 26 आरोपी गिरफ्तार…