फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाकर 70 लाख की ठगी, तीन हजार से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार….

0
Cheating of 70 lakhs by creating a fake government website

2 अक्टूबर को रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय के नाम पर नकली वेबसाइट बनाकर लोगो के साथ दोखाधड़ी करने पर कपिल त्यागी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि कपिल पहले एक फेक कॉल सेन्टर में काम करता था। वहीं से उसको सरकारी वेबसाइट बनाने और लोगो के साथ बेईमानी करने के बारे में आईडिया आया। फिर उसने कई नकली सरकारी वेबसाइट बनाई और लोगो को ठगना शुरू कर दिया। उसने अलग अलग सर्विसेस के तीन हज़ार रुपये दिये।

वह डॉक्यूमेंटेशन से लेकर सर्विसेस के बदले में फीस भी ले रहा था। लोगो को कपिल की वेबसाइट असली लगने लगी तो वह पेमेन्ट कर देते फिर वो पैसा उसके एकाउंट में पहुँच जाता। जब पुलिस ने कपिल से जांच पड़ताल कि तो उसने बताया कि अभी तक 3300 लोगो को 70 लाख तक ठग चुका है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जांच में दिल्ली पुलिस की टीम ने डिजिटल फुटप्रिंट और पेमेंट ट्रेल से आरोपी कपिल त्यागी के बारे में पता लगाया। आरोपी नकली वेबसाइट ग़ाज़ियाबाद में रह कर इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस को कपिल के पास से 15 सिम कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 2 पेन ड्राइव, 2 हार्ड ड्राइव, 15 डेबिट एंड क्रेडिट कार्ड और अलग अलग बैंक एकाउंट में 8 लाख 34 हज़ार रुपए मिले। फिलहाल के लिए पुलिस ने कपिल के बैंक में पैसे होने के कारण उसके एकाउंट को सीज कर दिया है।

READ ALSO: 5वीं पास बच्‍चों को निशानेबाजी का प्रशिक्षण देगी भारतीय सेना, इक्छुक बच्चे ऐसे करें आवेदन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here