Ghaziabad: स्कूल बस की खिड़की से बच्चे ने बाहर निकाला सिर, दर्दनाक मौत

0
Child pulls head out of school bus window in Ghaziabad, painful death
Image: Child pulls head out of school bus window in Ghaziabad, painful death (Source: Social Media)

आज की खबर गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से आ रही है। यहां बुधवार को संदिग्ध हालात में 12 साल के बच्चे की मृत्यु हुई।बच्चा सुबह अपने घर से स्कूल अपनी स्कूल बस में गया था। बताया जा रहा है कि स्कूल बस में जाते हुए बच्चे का सिर किसी खंबे से टकराया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।

बच्चे का नाम अनुराग नेह जो तीसरी कक्षा में पढ़ता था।बच्चे के परिजनों के अनुसार उन्होंने रोजाना कि तरह बच्चे को तैयार कर उसे टिफिन और बाग देकर स्कूल भेजा था कि कुछ देर बाद ही उनके पास स्कूल प्रशासन का फोन आया है,जिनके द्वारा उन्हे बच्चे की मृत्यु की खबर दी जाती है।

जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है की बच्चे ने अपना सिर उल्टी करने के लिए बाहर निकाला था कि उसका सिर खंबे से टकरा गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।वहीं परिजनों का मानना है कि स्कूल प्रशासन द्वारा झूट बोला जा रहा है।उनके बच्चे की मृत्यु ड्राइवर के बस को गलत तरह से चलाने की वजह से हुई है।

उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें बच्चे की स्तिथि सही तरह से नहीं बताई गई।इस घटना के होते ही मौके पर वहां स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।पुलिस द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल को भी हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here