गाजियाबाद: जिला अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर हुई साइबर ठग का शिकार, अकाउंट से निकले लगभग 11 लाख रुपए….

0
Cyber thugs withdraw rs 10 lakh 97 thousands from female doctor account

उत्तरप्रदेश के नोएडा में एक महिला डॉक्टर साइबर ठग का शिकार बन गई। महिला डॉक्टर गाज़ियाबाद के जिला अस्पताल में तैनात है। हालांकि वह नोएडा के सेक्टर 76 स्थित एक सोसायटी में रहती है। साइबर ठगों ने 3 बारी में महिला डॉक्टर के बैंक खाते से 10 लाख 97 हजार रूपए निकाले हैं।

दरअसल कुछ दिन पहले पीड़ित डॉक्टर का फोन खो गया था। इसके बाद मोबाइल फोन की मदद से साइबर ठगों ने महिला के बैंक अकाउंट की डिटेल निकाल ली। इस दौरान ठगों ने 3 बारी में पीड़ित डॉक्टर के अकाउंट से 10 लाख 97 हजार रूपए निकाल लिए। महिला डॉक्टर को जब पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले गए हैं तो उन्होंने तुरंत सेक्टर 49 पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

READ ALSO: 10 साल के सिबू ने ITBP से रिटायर होने से किया इनकार, पास किए सभी फिटनेस टेस्ट….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here