उत्तरप्रदेश: डेयरी मालिक की गोली मारकर हत्या, यह थी वजह….

0
Dairy owner shop shot dead in bareilly

उत्तरप्रदेश के बरेली में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार शाम जसौली इलाके में हुई। मृतक की पहचान आदिल के रूप में हुई है। वह एक डेयरी का मालिक था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम आदिल अपने दोस्त के साथ रेस्टोरेंट जा रहा था। इस दौरान कुछ युवकों ने आदिल और उसके दोस्त को रास्ते में ही घेर लिया।

बदमाशों ने आदिल और उसके साथी को घेरकर आदिल के सीने पर गोली दाग दी। आदिल का साथी बीच बचाव करने लगा तो बदमाशों ने उसपर बंदूक की बटों से हमला कर दिया। हमले में जहां आदिल की मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आदिल के शव को कब्जे में लिया और घायल साथी को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले आदिल और हमलावर पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद बदला लेने के लिए आरोपियों ने आदिल को मौत के घाट उतार दिया।

READ ALSO: पुलिसकर्मी को मुस्लिम समुदाय ने ही पीटा? जानिए सच्चाई…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here