गाजियाबाद: 14 साल के बच्चे की हत्या कर शव पार्क में फेंका

0
dead body thrown in park after killing 14 year old child in ghaziabad
Image: dead body thrown in park after killing 14 year old child in ghaziabad (Source: Social Media)

खबर गाजियाबाद के कौशांबी इलाके से आ रही है यहां 14 वर्ष के एक बच्चे की हत्या की गई है।पुलिस के अनुसार शव रेडिसन ब्लू होटल के पीछे एक पार्क से मिला।मामले की छान बीन पुलिस कर रही है।

पुलिस के मुताबिक बच्चे का नाम हिमांक भारद्वाज था जो 14 साल का था।लोगों ने पार्क में बच्चे को अचेत पड़ा देखा जिसके बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया।लेकिन वहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर लिया गया और इस बात की सूचना बच्चे के परिजनों को दी गई।वे तुरंत ही अस्पताल पहुंचे।

बच्चा और बच्चे के परिजन कौशांबी इलाके के पुष्प विहार कॉलोनी के निवासी हैं। पूछताछ में परिजनो ने किसी पर भी शक नहीं जताया।अब पुलिस घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्र की जानकारी ले रही है।इस बात की सूचना पुलिस को घटना होने के कई घंटों बाद पता चली।

वहीं पुलिस द्वारा बताया गया है कि जांच पड़ताल चल रही है वहीं उन्होंने किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।बीते 20 अप्रैल को भी गाजियाबाद के मोदीनगर में एक 12 साल के बच्चे की संदिग्ध हालात में मृत्यु हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here