उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले (Deoria) की खामपार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह (Vehicle thief Gang) का भंडाफोड़ कर कुल 7 आरोपी समेत 27 वाहनों को आरोपियों से बरामद किया है। दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि दो युवक चोरी की बाइक लेकर ग्राम परसौनी मंदिर दीक्षित के पास से आ रहे हैं। पुलिस ने वहां चैकिंग के दौरान दोनों युवकों को रोककर उनसे पूछताछ की। तो पता चला कि वह बाइक चोरी की है।
दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने 5 चार पहिया वाहन समेत 20 बाइक और चोरी कर छिपा रखी है। जहां चोरी के वाहन रखे हुए थे वहां पहुंचकर पुलिस ने सभी गाड़ियों को बरामद कर 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि वे बिहार और यूपी के कई जिलों से बाइक और गाड़ी चोरी कर उनके नंबर प्लेट और चेचिस नंबर पर हेराफेरी करते थे। फिर उन गाडियों और बाईकों को बिहार और झारखंड में लेजाकर बेच देते थे।
आरोपियों ने यह भी बताया कि आज वह सभी 27 वाहनों को एक साथ बाहर ले जाने की फिराक में थे। लेकिन इतने में पुलिस ने उनके दो साथियों को पकड़ लिया। और उनकी मदद से अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी देवरिया ने कहा कि पुलिस की इस बड़ी कामयाबी से पूरी टीम को 15 हजार रुपयों का इनाम दिया जाएगा। तो वहीं डीआईजी रेंज महोदय ने 25 हजार रूपए इनाम का ऐलान किया है।