गाजियाबाद: कुत्ते के भोकने को लेकर हुआ विवाद, 3 लोगों को मारी गोली

0
Dispute over dog barking in Ghaziabad, 3 people shot
Image: Dispute over dog barking in Ghaziabad, 3 people shot (Source: Social Media)

गाजियाबाद : आज की खबर मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र से आ रही है।यहां दो पक्षों में कुत्ते के भौंकने को लेकर विवाद हो गया।विवाद बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के 3 लोगों को गोली मार दी गई।

मामले में कवि नगर सीओ अवनीश कुमार द्वारा बताया गया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।साथ ही दो मुख्य आरोपियों-सत्यम और शिवम को भी हिरासत में ले लिया गया है।वहीं एक और व्यक्ति की तलाश अभी जा रही है।वहीं वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक विजय नगर क्षेत्र निवासी सुशील मोरटा अपने परिवार संग गांव में रखता है और गाय पालकर दूध बेचने का कार्य करता है।सुशील का एक कुत्ता है।कुछ दिन पहले कुत्ते के भौंकने को लेकर सुशील की सदरपुर गांव निवासी सत्यम और शिवम से झगड़ा हो गया।लेकिन किसी तरह से गांव वालों ने यह झगड़ा खत्म कर लिया था।

लेकिन सोमवार की रात को फिर से यह विवाद शुरू हुआ और बढ़ता ही चला गया। विवाद के बढ़ते हुए सत्यम और शिवम द्वारा सुशील और उसके दोनो बेटे तरुण और अरुण पर फायर झोंक दिया गया इस फायरिंग में जिसमें सुशील की कमर,अरुण और तरुण के पेट में गोली लगी है।इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।

वहीं तीनों घायल लोगों को संयुक्त जिला अस्पताल संजय नगर लेकर गए।लेकिन वहां से उन्हे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया।वहीं शुशील के बेटों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोनो आरोपी अक्सर उनके घर के सामने झगड़ा करने आते ही रहते थे।वहीं इन आरोपियों ने पहले भी चोरी जैसी आपराधिक गढ़ीविधिया की हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here