खाना बनाने को लेकर पति पत्नी के बीच हुई बहस, तो मायके वालों ने चला दी गोलियां, पढ़िए पूरी खबर….

0
Dispute over making food between husband wife turns into violent firing

पति पत्नी के बीच अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर विवाद चलता रहता है। लेकिन इस बार तो केवल खाना बनाने को लेकर गोलियां चल गई। घटना उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले की है। यहां काम से लौटने के बाद पति ने जब अपनी पत्नी को खाना बनाने को कहा तो इस बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई। इसके बाद पत्नी के मायके पक्ष के लोग कुछ ही देर में वहां आ पहुंचे और गोलियां चला दी। आस पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुल 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गाजियाबाद के गरिमा गार्डन में साहिल नाम का एक युवक अपने परिवार के साथ रहता है। वह कारपेंटर का काम करता है और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। साहिल ने पुलिस को बताया कि देर रात जब वह काम से घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को खाना बनाने को कहा। लेकिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। गुस्से में पत्नी ने अपने मायके में फोन कर पिता और भाइयों को इसकी जानकारी दी।

मायके पक्ष के लोग कुछ ही देर बाद साहिल के घर आ पहुंचे और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जब साहिल के परिवार के लोग बीच बचाव के लिए आए तो मायके वालों ने उनके साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने फायरिंग भी की। फायरिंग की आवाज़ सुन मौहल्ले के लोग बाहर आ गए।

फायरिंग के बाद साहिल के परिजन किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। जिस हथियार से फायरिंग हुई है पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मायके पक्ष की ओर से फायरिंग करने वाला शक्श कौन था। पीड़ित पति की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 4 आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।

READ ALSO: उत्तराखंड से दुखद खबर : यहां नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here