दिव्यांग मांगता रहा जान की भीख, लेकिन पति पत्नी बरसाते रहे डंडे, देखिए वीडियो

0
Divyang person kept begging for his life, but husband and wife kept raining sticks, video went viral
Image:Divyang person kept begging for his life, but husband and wife kept raining sticks, video went viral (Source: Social Media)

कई खबरे इंसानियत नाम के शब्द से ही विश्वास उठा देती है।आज की खबर भी कुछ ऐसी ही है।खबर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके की है।यहां का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।वीडियो में एक विकलांग युवक को बेरहमी से लठी ड़ंडो से पीटा जा रहा है।

यह वीडियो 27 मार्च का है।वीडियो में दोनो पति पत्नी मिलकर अपने ही रिश्तेदार की लाठी ड़ंडो से पिटाई कर रहे है।साथ ही उन्होंने युवक की गाडी भी तोड़ डाली।

जानकारी के मुताबिक आरोपी व्यक्ति जुगेंद्र ने दिव्यांग गजेंद्र को अपने स्कूल को चलाने के लिए दिया था। लेकिन पिछले दो सालों में कोरोना की वजह से लॉकडाउन रहा और स्कूल बंद रहे।अब आरोपी ने अपना स्कूल अन्य व्यक्ति को किराए पर दे दिया।

इसी बात को लेकर दोनो व्यक्तियों में झगड़ा हो गया।झगड़ा बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि आरोपी जुगेंद्र ने अपनी पत्नी के संग मिलकर विकलांग गजेंद्र के साथ मारपीट कर दी साथ ही उसकी स्कूटी भी तोड़ डाली।अब पुलिस द्वारा दोनो आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी द्वारा भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, “हमें फिर से सोचने की जरूरत है कि हम नफरत के इस युग में किस मुकाम पर हैं। ये तस्वीरें मानवता को शर्मसार कर देंगी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here