आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर लिए जाते है। हाल ही में वाराणसी के ज्ञानवापी के विवादित ढाँचे में शिवलिंग मिलने की खबर भी सामने आई है।जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह की अभद्र,अशोभनीय और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट शेयर किए है।एक ऐसा ही पोस्ट
Kamlesh Tiwari was keeled for 100 times less offensive thing than this.. pic.twitter.com/nJLRZgcPwd
— Mr Sinha (@MrSinha_) May 17, 2022
डॉ. श्रीनिवास राजकुमार द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।इस पोस्ट को शेयर करने के बाद लोगों ने उन्हें खड़ी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया।कुछ लोग कार्रवाई की माँग कर रहे है तो कुछ लोग जेल में भेजने की।
Unless we ensure same results which they ensured to Kamlesh ji, we cannot deter them. At least govt must act @myogiadityanath @myogioffice
— अखिल 🇮🇳 (@aksr2020) May 18, 2022
एक यूजर लिखते है कि इस भद्दे और घटिया कृत्य पर, कोई भी पुलिस प्रशासन एक्शन क्यों नही लेता???
Aisa tweet Islam ko leke kiya gya hota to iske khilaf fatwa kya iski jaan hi ja chuki hoti. Police bhi n bacha paati. Par aap india me hai bss hindu devi devata ka mazaak uda skte hai
— ᴠ ɪ ʀ ᴀ ᴊ 🖤 (@sidsupremacy) May 18, 2022
इसी तरह के अन्य कॉमेंट इस पोस्ट पर किए गए हैं।
https://t.co/BAPLqg2AYK yehi wala hai kya ?? Physical assault bhi hai iske naam
— Vikash Singh (@Vikashsingh0385) May 18, 2022
हाल ही में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे में वजूखाने में शिवलिंग होने का हिंदू पक्ष ने दावा किया था।अब कोर्ट द्वारा उस इलाके को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं।लेकिन उन्होंने नमाज पढ़ने वाले लोगों पर किसी तरह की कोई रोक टोक नही लगने दी।सर्वे की रिपोर्ट फाइल करने के लिए कमिशन द्वारा समय माँगा गया था,जिसके बाद कोर्ट ने उन्हे दो दिन का समय दिया।
वहीं मुस्लिम पक्ष की बात करें तो वे उस दावे को नकारने की पूरी कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह स्ट्रक्चर शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है जो कि हर मस्जिद में होता है।अब इस बात पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट जा रहे है।वहीं कुछ लोग आपत्तिजनक पोस्ट भी कर रहे हैं।