
उत्तराखंड के कर्मचारीयो के लिए सरकार ने नई सौगात प्रस्तुत की है, अब कर्मचारीयों की रिटायरमेंट से 6 महीने पहले ही उनकी सारी दस्तावेजों की जांच की जाएगी ताकि किसी भी कर्मचारी की रिटायरमेंट के बाद उसकी पेंशन के भुगतान में देरी ना हो।
रविवार को बुलाई गई मानव संसाधन विकास विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने सेना निवृत्त कर्मचारियों के लिए विशेष फैसले लिए है। उन्होंने रिटायरमेंट के 6 माह पहले ही दस्तावेजों की जांच को सुनिश्चित कर दिया तथा रिटायरमेंट के दिन कर्मचारियों को उसके उपार्जित अवकाश का चेक भेट देने की बात कही।
पेंशन से जुड़े सारे दस्तावेज 15 दिन के भीतर ही तैयार करके कोषागार भेजने होंगे। उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों के लिए आदेश दिया है कि उपार्जित अवकाश और जीपीएफ भुगतान का आवेदन करने वाले रिटायरमेंट कर्मचारियों का आवेदन पत्र 15 दिन के अंदर स्वीकृत करके धनराशि स्वीकृत की जाएगी।
तथा अगर उसमें कोई त्रुटि आती है तो उसको 1 हफ्ते के अंदर दू करना होगा, ताकि किसी रिटायरमेंट कर्मचारी के पेंशन में देरी ना हो। इस बैठक में विभाग के विवेकानंद, अशोक जुयाल, कमल नेगी, आनंद मोहन नेगी, सोहन ध्यानी आदि अधिकारी मौजूद रहे।