CM योगी का आदेशः दफ्तरों में आधे घंटे से ज्यादा समय तक लंच नहीं कर पाएंगे सरकारी कर्मचारी

0
Employees working in government offices of Uttar Pradesh will not get lunch time of more than half an hour
Image: Employees working in government offices of Uttar Pradesh will not get lunch time of more than half an hour (Source: Social Media)

लगातार दूसरी बार यूपी में मुख्यमंत्री बन योगी आदित्यनाथ ने अब कुछ मामलों में एक्शन लेना शुरू कर चुका है।मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने नया आदेश जारी किया है, जो सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले इन कर्मचारियों के लिए है जो लंच टाइम से ज्यादा समय तक गायब रहते है।

जी हां मुख्यमंत्री के आदेश के मुताबिक अब सरकारी दफ्तरों में लंच करने का समय आधे घंटे से ज्यादा नहीं होगा।यह निर्देश मंगलवार सुबह टीम-9 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा ही दिया गया। हाल ही में इसी सी जुड़ी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में मिली,जिसके बाद ही यह निर्देश दिया गया।

यूपी में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार मार्च माह के विधानसभा चुनाव के नतीजों में जीत हासिल की जिसके बाद दूसरी बाद योगी आदित्यनाथ ही राज्य के सीएम बने।अब मुख्यमंत्री ने बहुत सी चीजों को लेकर नए आदेश जारी किए है।साथ ही अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतापगढ़ में डिप्टी एसपी रहे नवनीत नायक को पुलिस की नौकरी से भी निकाल दिया गया है।बताया जा रहा है कि डिप्टी एसपी नवनीत नायक के ऊपर महिला के साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा था ।जांच पड़ताल के बाद ही बाद उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here