फर्जी पुलिसकर्मी बन डॉक्टर को किया ब्लैकमेल, वसूले लाखों रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0
Fake policeman arrested for blackmailing and recivery lakhs of rupees from a doctor in Noida

नोएडा के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को ब्लैकमेल और पैसे वसूलने के आरोप में पुलिस ने एक शक्श को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर डॉक्टर से कई लाख रुपयों की वसूली की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को कोतवाली सेक्टर 20 ने सेक्टर-18 नोएडा मल्टीलेवल पार्किंग कट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहसिन खान के रूप में हुई है।

सेक्टर 29 में रहने वाले डॉक्टर डीपी चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश पुलिस में है। उसने डॉक्टर से कहा कि उसके पास डॉक्टर की एक महिला के साथ अतरंग संबंधों वाली वीडियो है। यह कहकर आरोपी ने उससे पैसे वसूलने की कोशिश की और कहा कि यदि डॉक्टर ने उसे पैसे नहीं दिए तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

अपनी प्रतिष्ठा और परिवार की सुरक्षा के कारण डॉक्टर ने आरोपी को 5 लाख 18 हजार रूपए दे दिए। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि डॉक्टर के कहने पर शिकायत दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहसिन खान को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 4 लाख 93 हजार रूपए, दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड और पुलिस का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया गया। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर कई लोगों से डरा धमकाकर वसूली कर चुका है।

READ ALSO: निलंबित दारोगा को बदमाशों ने बीच सड़क पर घेरा, लाठी डंडों से पिटाई कर किया अधमरा, यह था कारण…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here