उत्तरप्रदेश के मेरठ में मंगलवार को एक ही परिवार के 3 लोगों ने कमिश्नर ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने किसी तरह तीनों की जान बचाई। बताया जा रहा है कि युवक की बाइक का चालान काटने पर यह हंगामा हुआ। पुलिस द्वारा चालान काटे जाने पर बाइक का मालिक अपने माता पिता के साथ इसका विरोध करने कमिश्नर ऑफिस पहुंचा। जहां मां बाप और बेटे ने मिलकर आत्मदाह करने की कोशिश की।
दरअसल 27 सितम्बर को मेरठ के साकेत चौराहे पर पुलिस ने रोहित नाम के एक युवक की बुलेट का चालान काट दिया। रोहित ने अपनी बाइक पर बंदूक की गोली की आवाज़ निकालने वाला साइलेंसर लगा रखा था। इसपर ट्रैफिक पुलिस ने रोहित का 16 हजार का चालान काट दिया और बाइक भी सीज कर दी। इसके बाद रोहित अगले दिन अपने माता पिता के साथ एसपी ट्रैफिक पुलिस कार्यालय पहुंचा और चालान का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।
रोहित के साथ उसके पिता अशोक कुमार और मां मुकेश देवी भी हंगामा कर रही थी। रोहित की मां ने विरोध जताते हुए कहा कि वह बीमार है और बेटा दवाई लेने के लिए गया हुआ था। तभी पुलिस ने उसकी बुलेट का 16 हजार का चालान काट दिया। इसके बाद वे ट्रैफिक पुलिस कार्यालय से निकलकर कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि आसपास के लोगों और पुलिस ने किसी तरह तीनों की जान बचाई। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
READ ALSO: 10 साल के सिबू ने ITBP से रिटायर होने से किया इनकार, पास किए सभी फिटनेस टेस्ट….