गाजियाबाद: सोने की चेन लूटने के लिए ज्वेलर की आंखो में बाप-बेटी ने झोंक दी मिर्च, बेटी को दुकानदार ने पकड़ा

0
Father and daughter threw chilli in the eyes of the jwellers to rob the gold chain in Ghaziabad
Father and daughter threw chilli in the eyes of the jwellers to rob the gold chain in Ghaziabad (Image Credit: Twitter)

गाजियाबाद से विचित्र चोरी की घटना सामने आ रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि फिल्मी स्टाइल में आंखों में मिर्च डालकर ज्वेलर्स से ज्वेलरी की चोरी की गई ।संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि व्यापारी का नाम पवन गर्ग है जो कि गाजियाबाद के कविनगर के जे ब्लॉक में स्थित श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शॉप चलाते हैं।

बीते बुधवार को शाम को 7:00 बजे वह अपने दुकान पर बैठे थे जिसके बाद वहां एक बाप और बेटी ज्वेलरी लेने के बहाने दुकान में आते हैं व्यापारी द्वारा भी उन्हें एक ज्वेलरी का डिब्बा दिखाया जाता है जिसके बाद मौका पाते ही बेटी व्यापारी की आंख में ढेर सारा मिर्च पाउडर डाल देती है

 उसका बाप ज्वेलरी को लेकर भागने लगता है किंतु आंखों में ढेर सारा मिर्ची पाउडर जाने के बावजूद भी व्यापारी हिम्मत नहीं हारता वह तब भी अपनी हिम्मत के कारण युवती को पकड़ लेता है यह संपूर्ण घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो जाती है बता दें कि उस लड़की का पिता ज्वेलरी लेकर भागने में कामयाब हो जाता है ।

अभी इस मामले पर जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी पिता का नाम अशोक है जिसको ढूंढा जा रहा है बता दें कि संपूर्ण घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसकी मदद से पुलिस अर्पिता को पकड़ने की जद्दोजहद कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here