
गाजियाबाद से विचित्र चोरी की घटना सामने आ रही हैं जिसमें बताया जा रहा है कि फिल्मी स्टाइल में आंखों में मिर्च डालकर ज्वेलर्स से ज्वेलरी की चोरी की गई ।संपूर्ण मामला इस प्रकार है कि व्यापारी का नाम पवन गर्ग है जो कि गाजियाबाद के कविनगर के जे ब्लॉक में स्थित श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शॉप चलाते हैं।
बीते बुधवार को शाम को 7:00 बजे वह अपने दुकान पर बैठे थे जिसके बाद वहां एक बाप और बेटी ज्वेलरी लेने के बहाने दुकान में आते हैं व्यापारी द्वारा भी उन्हें एक ज्वेलरी का डिब्बा दिखाया जाता है जिसके बाद मौका पाते ही बेटी व्यापारी की आंख में ढेर सारा मिर्च पाउडर डाल देती है
उसका बाप ज्वेलरी को लेकर भागने लगता है किंतु आंखों में ढेर सारा मिर्ची पाउडर जाने के बावजूद भी व्यापारी हिम्मत नहीं हारता वह तब भी अपनी हिम्मत के कारण युवती को पकड़ लेता है यह संपूर्ण घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो जाती है बता दें कि उस लड़की का पिता ज्वेलरी लेकर भागने में कामयाब हो जाता है ।
अभी इस मामले पर जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस द्वारा बताया गया है कि आरोपी पिता का नाम अशोक है जिसको ढूंढा जा रहा है बता दें कि संपूर्ण घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसकी मदद से पुलिस अर्पिता को पकड़ने की जद्दोजहद कर रही है।
ग़ाज़ियाबाद के सिहानी गेट इलाके में एक पिता पुत्री ग्राहक बनकर सर्राफ की दुकान में आये,सर्राफ की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर पिता गहने लूट ले गया ,बेटी को दुकानदार और उसके कर्मचारियो ने पकड़ा pic.twitter.com/eqdcBBkK3o
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) July 21, 2022