गाजियाबाद: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, 1 लाख का इनामी बिल्लू भी शामिल

0
Ghaziabad Police killed two miscreants in an encounter
Image: Ghaziabad Police killed two miscreants in an encounter (Source: Social Media)

आज की खबर गाजियाबाद से आ रही है।यह कुछ बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमे दो बदमाश ढेर हो गए हैं और एक आरक्षी को गोली लग वह घायल हुए हैं।इसके अलावा इस मुठभेड़ में गोलियां सीओ सिटी-3, एसपी क्राइम और इंदिरापुरम के एसओ की बुलेटप्रूफ जेकेट में लगी हैं।

वहीं दोनो बदमाशों के नाम बिल्लू दुजाना और राकेश था।बिल्लू पर एक लाख का इनाम था तो राकेश पर 50 हजार का।बिल्लू को इंदिरापुरम में ढेर किया और राकेश को मधुबन बापूधाम क्षेत्र में।

पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि दोनो बदमाश सिटी में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में आरोपी थे,जिनपर एक लाख और पचास हजार का इनाम था।दोनो लोगों से अलग अलग जगह मुठभेड़ हुई।

इसके अलावा बिल्लू पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।साथ ही उसपर बदमाश दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के भी आरोपी लगा हुआ था।

यह बड़ी कार्रवाई एक दिन पहले ही गाजियाबाद के स्थायी एसएसपी बनाए गए मुनिराज के नेतृत्व में की गई।दोनो इनामी बदमाशो को मरना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here