उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी 12 मई से मुजफ्फरनगर में सेना की भर्ती शुरू..जल्दी करे आवेदन..

0
Good news for the youth of Uttar Pradesh: Army recruitment rally begins in Muzaffarnagar from May 12

सेना में जाने के लिए उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें की, 12 से 31 मई तक मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेना भर्ती रैली की जाएगी। वहीं इस भर्ती के लिए सभी योग्य उम्मीदवार, 26 अप्रैल तक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और इस भर्ती के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगा।

जानकारी दी गई है की ये भर्ती रैली, मेरठ में कैंट स्थित सेना भर्ती रैली कार्यालय में आयोजित होगी। और बताया जा रहा है की इस भर्ती के लिए 13 जिलों से अभी तक 72 हजार अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कर लिया है। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अप्रैल है और उसके बाद उनकी ई-मेल आईडी पर एडमिट कार्ड के लिए लिंक भेज दिया जाएगा।

यह भर्ती रैली कुल 13 जिलों में आयोजित होगी जिसमे, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अमरोहा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली और हापुड़ जिले हैं। और ये सेना भर्ती रैली सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक क्लर्क, सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक ट्रेड्समैन, एनए वीईटी के लिए की जायेगी।वहीं इस पर सेना अधिकारियों का कहना है कि, अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ भर्ती रैली में उपस्थित रहे, और कोरोना को देखते हुए एक जिले को दो दिन भी दिए जा सकते हैं। इसलिए आप जब भर्ती रैली में जाएं तो अपनी रिपोर्ट के साथ सारे दस्तावेज लेकर जाएं।

Also Read This: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, मई से 2000 पुलिस के पदों पर भर्ती शुरू…डीजीपी ने जारी किया वीडियो…2 मिनट में पड़िए पूरी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here