Luxury कार से करते थे चोरी और तस्करी, जाल बिछाकर ऐसे किया पुलिस ने गिरफ्तार….

0
Gorakhpur police arrested three people for stealing and smuggling with luxury car

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस ने वाहन चैकिंग की। यह चैकिंग क्षेत्र के बांस स्थान पुल के पास की गई। इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी में से गांजा और अवैध असलहा बरामद किया। वाहन सवार 3 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ में वाहन को भी सीज़ कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि ये तीनों आरोपी युवक नेपाल से तस्करी का सामान लेकर भारत में बेचते हैं।

गुलरिहा पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि महाराजगंज की तरफ से कुछ लोग एक कार में अवैध समान लेकर आ रहे हैं। इसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने शुक्रवार रात बांस स्थान पुल पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को एक बिना नंबर की सफेद रंग की गाड़ी दिखी। पुलिस को देख कार सवार लोगों ने भागना शुरू किया लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया। कार में उमेश, इजराइल और इब्राहिम नाम के 3 युवक सवार थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर गाड़ी की तलाशी शुरू की तो उसमें से गांजा और अवैध असलहा बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि अक्सर ये तीनों आरोपी लग्ज़री गाड़ियों को किराए पर लेकर गांजा समेत अन्य नशीली पदार्थों की तस्करी करते थे। ये नेपाल से नशीली पदार्थों को लेकर भारत में बेचा करते थे। कई बार सड़क किनारे बने घरों के कीमती सामान भी चोरी कर उसे बेच डालते थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि सीज की हुए गाड़ी के मालिक की कोई जानकारी नहीं है।

READ ALSO: उत्तराखण्ड: पति ने Whatsapp से बुलाई कॉल गर्ल, सामने निकली पत्नी, दोनो के बीच जमकर हुई लड़ाई..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here