लोगों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के आकलन के लिए योगी सरकार द्वारा अब प्रदेश भर के लोगों के सटीक परिवार कार्ड बनाए जा रहे हैं,जो कि आधार कार्ड से लिंक होंगे।इस कार्ड के चलते एक परिवार को कम से कम एक रोजगार की दिशा में सहायता मिलेगी।जब तक यह परिवार कार्ड बनकर तैयार नहीं हो जाते तब तक राशन कार्ड को ही आधार मान लिया जाएगा।
बता दे संकल्प पत्र में,एक परिवार को अगले पांच वर्षों में कम से कम एक रोजगार देने का संकल्प था, जिसके लिए अब सरकार द्वारा प्रयत्न किया जा रहा है।साथ ही सरकार सभी परिवारों की सामाजिक और रोजगार से जुड़ी स्तिथि की भी जानकारी जुटाने का काम भी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा यह कार्ड प्रदेश के सभी परिवारों में बनेंगे, जिसमें परिवार में रह रहे परिजनों की संख्या,उनकी उम्र, व्यवसाय जेसी सभी जानकारी दर्ज होगी।साथ ही इस कार्ड को आधार से भी लिंक किया जाएगा।इस कार्ड के आधार पर परिवार के सदस्यों के रोजगार की स्तिथि पता चल पाएगी।
साथ ही यह भी पता चल पाएगा कि किस परिवार में एक भी सदस्य के पास रोजगार नहीं है और इस परिवार के पास है।इसके बाद विभिन्न रोजगार योजनाओं के माध्यम से सरकार लोगों को जोड़कर रोजगार देगी।यह सभी लोगों के लिए एक बड़ी बात होगी।