आज की खबर गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके से आ रही है।यहां के पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो आखिर में अपने भाई के साथ उसने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी।हत्या डंडे से पीट पीटकर की गई।हत्या करने वाला डंडा भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र में भट्ठा नंबर-5 रोड पर सोमवार देर रात की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को अरुण नाम के व्यक्ति ने घर पर अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।इसके बाद उसने अपने भाई विनोद को बुलाया जो दूसरे फ्लोर पर रहता है। दोनों भाइयों ने मिलकर उस युवक को पीटना शुरू किया और पीट पीटकर उसे अधमरा कर दिया।
बाद में दोनो ने पुलिस को झूठी खबर देकर बताया कि उनके घर में एक चोर घुस आया है।जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और वे घायल युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान राहुल (30 साल) के रूप में हुई है जो कस्बा मोदीनगर की गांधी कॉलोनी का निवासी था।वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था।
पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो उन्हे पता चला पिछले तीन साल से अरुण कि पत्नी के साथ राहुल के अवैध संबंध थे।पहले दोनों साथ ही एक फैक्ट्री में काम करते थे। जब यह बात अरुण को पता चली तो उसने अपनी पत्नी को राहुल से मिलने से मना किया।लेकिन तब भी दोनों चोरी-छिपे मिलते थे।
जब अरुण ने सोमवार देर रात को दोनो को साथ देखा तो गुस्से में अरुण ने राहुल की हत्या कर दी। वहीं इंस्पेक्टर अमित काकरान द्वारा बताया गया कि दोनो आरोपियों अरुण और उसके भाई विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मामले की FIR मृतक के भाई प्रदीप ने दर्ज कराई।