पत्नी का चल रहा था अफेयर, शक होने पर पति ने घर में लगवा दिए CCTV और फिर हुआ कुछ ऐसा….

0
Husband secretly installed cctv in the house on suspicion of her affair

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एक पत्नी ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में देख उसे घर से भगा दिया। पति ने पुलिस को साफ इंकार कर दिया कि अब वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहेगा। घटना जिले के अगवानपुर इलाके की है। दरअसल अगवानपुर इलाके की एक गांव की एक महिला को गांव के ही एक युवक से प्रेम हो गया।

इस दौरान महिला के पति को उसपर शक हुआ। जब पति महिला से इस बारे में बात करता तो वह इंकार कर देती थी। इसके बाद पति चुप हो जाता। एक दिन महिला कहीं बाहर गई हुई थी जिसके बाद पति ने पूरे घर में सीसीटीवी लगवा दिया। उसकी पत्नी को इस बात की भनक तक नहीं नहीं थी कि घर में सीसीटीवी लग गए हैं।

इस दौरान एक दिन महिला का प्रेमी घर आया। जब पति ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो वह दंग रह गया। उसका शक सही निकला, सीसीटीवी फुटेज में युवक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालात में दिखी। युवक को इस बारे में बहुत गुस्सा आया और वह सीधा थाने चला गया।

युवक ने पुलिस को वीडियो दिखाते हुए सारी घटना बताई। उसने कहा कि अब वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता। महिला का प्रेमी तब से ही फरार है। पुलिस ने महिला के माता पिता को बुलवाकर उनसे इस मामले में बातचीत भी को। हालांकि महिला का पति अब जिद पर अढ़ गया है कि अब वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहेगा।

READ ALSO: सरकारी नौकरी करते हुए देश से गद्दारी, 11 को किया बर्खास्त,आतंकियों से थे रिश्ते..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here