उत्तरप्रदेश: कर्ज में डूबे पिता ने पहले बेटी को मारी गोली, खुद भी दे दी जान

0
In Farrukhabad, a debt-ridden father first shot his daughter and then committed suicide.
In Farrukhabad, a debt-ridden father first shot his daughter and then committed suicide. (Photo Credit: Social Media)

फर्रुखाबाद से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि तनाव के चलते एक पिता ने पहले तो अपनी बेटी को मारा फिर बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि पिता का नाम प्रमोद कुमार था जोकि फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ के रहने वाले थे वह पेशे से हलवाई थे और उन पर बहुत सारा कर्ज हो गया था जिसके कारण कर्ज ना चुका पाने के वजह से उन्होंने आत्महत्या जैसा रास्ता चुन लिया

 बता दें कि उनके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था और कोर्ट में धोखाधड़ी का केस भी चल रहा था प्रमोद ने काफी सारे लोगों से पैसे उधार लिए थे और कर्ज चुकाने के कारण उस पर कोर्ट द्वारा वारंट जारी हुआ जिसके बाद उसने तनाव में आकर अपनी 14 वर्षीय बेटी को मौत के घाट उतार दिया

 बता दे की बेटी का नाम कोमल था जोकि कक्षा 8 में पढ़ती थी वह सुबह स्कूल के लिए तैयार हो ही रही थी कि तभी प्रमोद द्वारा उस पर गोली चला दी जाती है और उसके तुरंत बाद प्रमोद खुद पर भी गोली चला देता है गोली की आवाज सुनकर उसकी पत्नी बाहर आकर देखती है किंतु तब तक उन दोनों की मौत हो जाती है।

प्रमोद और कोमल की लाश देखकर प्रमोद की पत्नी जोर से चिल्लाती है जिसको सुनकर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो जाते हैं और पूरे इलाके में सनसनी फैल जाती है बता दें कि प्रमोद काफी दिनों से तनाव में चल रहा था उसे लोग परेशान कर रहे थे जिसके चलते हुए उसने खुदकुशी कर ली अभी इस संपूर्ण मामले की जांच पड़ताल की जा रही है पुलिस निरीक्षक अजय प्रताप ने कहा है कि दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here