गाजियाबाद: मोसेरे भाई ने फिरौती के लिए छात्र का अपहरण कर हत्या

0
In Ghaziabad, Mosare Bhai kidnapped and killed a student for ransom
गाजियाबाद में मोसेरे भाई ने फिरौती के लिए छात्र का अपहरण कर हत्या कर दी ( फोटो साभार: भास्कर डॉट कॉम)

 आज की खबर गाजियाबाद से आ रही है।यहां एक नाबालिक मौसेरे भाई ने अपने ही छोटे भाई का अपहरण कर उसकी हत्या कर डाली।यह अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। वहीं छात्र हर्ष सिंह (10वर्षीय) चौथी कक्षा में पढ़ता था जो सोमवार को खोड़ा थाना क्षेत्र से लापता हुआ था।बच्चे का शव नोएडा के सेक्टर-54 के खरगोश पार्क में एक बंद बोरी में मिला था जिसकी चाकू से गला रेत कर हत्या की गई थी।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार के शाम साढ़े 6 बजे बजे की है। अजीत सिंह निवासी वंदना एनक्लेव का 10 साल का बेटा ट्यूशन से घर लौटा ही था कि उसका मौसेरा भाई उसे अपने साथ कहीं ले गया।9 बजे तक मौसेरा भाई तो घर पहुंच गया था,लेकिन हर्ष का कुछ पता नही चल पा रहा था।

इस बात की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तो उन्होंने जांच में लिए सीसीटीवी फुटेज चैक की, लेकिन उसने भी कुछ पता न चल सका।अगले दिन परिजनों ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाई और पुलिस ने छान बीन शुरू कर दी।

सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्र द्वारा बताया गया कि आरोपी ने 15 लाख की फिरौती के लिए अपहरण किया था। लेकिन इससे पहले वे फिरौती की मांग करते, उन्होने हड़बड़ाहट में हर्ष की हत्या कर डाली।पुलिस ने बताया कि उन्हें शुरुआत से ही आरोपी पर शक था।बुधवार को तब पुलिस ने उससे सख्ती से पुछताछ की तो उसने यह सब बताया।अब पुलिस ने आरोपी नाबालिक मौसेरे भाई और उसके दो साथियों राजकुमार और आकाश को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here