धीरे-धीरे गायब हो रहे थे गली के कुत्ते, बाद में पता चला की चौकीदार काे पसंद है कुत्तों का मांस…आगे पढ़े….

0
in meerut watchman of nagaland are cutting stray dogs for meat

मेरठ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां, मेरठ के मवाना रोड स्थित डेयरी फार्म में चौकीदारी करने वाले नागालैंड के लोगों से आवारा कुत्ते अब खौफ में हैं। बताया जा रहा है की, ये चौकीदार आवारा कुत्तों का शिकार कर उनका मांस खाते है। बताया जाता है की, नागालैंड में आवारा कुत्तों का मीट बड़े चाव से खाया जाता है, इसके साथ ही वहां के लजीज व्यंजनों में आता है। मेरठ के मवाना रोड स्थित डेयरी फार्म में नागालैंड के लोग चौकीदारी करते हैं, डेयरी फार्म से सटे पांडव नगर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि चौकीदार दीवार लांघकर आते हैं और यहां से कुत्तों को उठाकर ले जाते हैं, और फिर उनका मांस खाते हैं। वहीं, वहां के लोगों का कहना है कि, कुत्तों को पकड़ने और उन्हें मारकर खाने का सिलसिला काफी महीनों से चल रहा है

खबर है की पिछले कई महीने से क्षेत्र के आवारा कुत्ते गायब हो रहे हैं। एनिमल केयर सोसाइटी के अंशुमाली वशिष्ठ ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि मवाना रोड स्थित डेयरी फार्म के अंदर पांडवनगर से लगी दीवार के सहारे एक कुत्ता लोहे के तार में फंसाया हुआ होने की मिली। जिसको डेयरी फार्म के अंदर रहने वाले नागालैंड निवासी चौकीदारों ने मारने के लिए बांध रखा था।

उसके बाद वहां के मोहल्ले के लोगों ने बड़ी मुश्किल से तार और लोहे की जाली काटकर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी आई और वहीं बताया जा रहा है की, डेयरी फार्म में रहने वाले नागालैंड निवासियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। मोहल्ले के लोगों के ने काफी हंगामा किया। वहीं, उसके बाद अधिकारी साथ ही आगे से ऐसी कोई भी घटना नहीं होने का आश्वासन भी दिया। वहीं, अधिकारियों ने रिपोर्ट भेजकर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। अब देखना ये होगा है की कब तक इस पर करवाई की जायेगी।

ALSO READ THIS:दुखद: ब्लूटूथ हेड डिवाइस फटने से कुंभ मेले के सीनियर अकाउंटेंट की हुई मौत..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here