उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है । ये मामला सहजनवां इलाके के एक गांव का है, जहां महिला ने पति पर गलत तरीके से जबरदस्ती संबंध बनाने का केस दर्ज कराया है। वहीं पति की हरकतों से परेशान होकर महिला बुधवार रात को महिला थाने पहुंची, जहां उसने पुलिस को तहरीर दी। वहीं पुलिस ने भी। महिला का पति फरार हो गया है। इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह पति से काफी दिनों से परेशान है, और उसने महिला के प्राइवेट पार्ट पर मिर्ची पाउडर दी डाला है। पीड़ित महिला ने बहुत बार अपने को समझाया लेकिन वो नहीं माना और फिर से महिला का पति महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बनाता था तो, बुधवार की शाम को वह आया और मना करने के बावजूद उसने जबरदस्ती करके महिला से संबंध बनाए, पुलिस ने महिला के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। पुलिस आरोपी को ढूंढ़ रही है वहीं। इस मामले में इंस्पेक्टर सहजनवां संजय मिश्रा का कहना है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है । आरोपी की तलाश जारी है।